
Code Of Conduct 2024 : आदर्श आचरण संहिता का हो रहा खुले आम उल्लंघन....जानें पूरा मामला
Code Of Conduct 2024 : पखांजूर : प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई हैँ।कापसी इलाके से अबतक सरकारी होर्डिंग्स नहीं हटाए गए हैँ।ऐसे मे आदर्श आचरण संहिता की खुलेआम मुखौल उड़ाई जा रही हैँ।

Code Of Conduct 2024 : बड़गाँव से पखांजूर की ओर जाने पर ग्राम पंचायत बड़ेकापसी मे स्टेट हाइवे के किनारे विभिन्न जगहों पर अभी भी केंद्र सरकार की योजनाओं से सम्बंधित होर्डिंग नजर आ रहे हैँ।जबकि पिछले दस दिन पूर्व ही आदर्श आचरण संहिता जिले समेत प्रदेश भर मे लागू हो चुकी हैँ।

चौकाने वाली बात हैँ की इसी एकलौते सड़क से तमाम प्रशासनिक अधिकारीओ का आवाजाही रहता हैँ उसके बावजूद भी किसी की नजर अबतक इतने सारे होर्डिंग और पोस्टर पर क्यों नहीं पड़े,सोचनीय विषय हैँ।
अब यह समझ से परे हैँ की प्रशासन की लापरवाही हैँ या ग्राम पंचायत की मनमानी।बरहल आदर्श आचरण संहिता की खुलेआम अवहेलना का मामला देखने को मिला हैँ।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.