CNG Auto
नई दिल्ली: CNG Auto : दिल्ली सरकार जल्द ही राजधानी के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी 2.0 को मंजूरी देने जा रही है, जिसके तहत राजधानी की पहचान बन चुके हरे-पीले सीएनजी ऑटो धीरे-धीरे सड़कों से हटा दिए जाएंगे। ड्राफ्ट दस्तावेज़ में इस बदलाव की अंतिम तिथि भी निर्धारित कर दी गई है।
पुराने CNG ऑटो होंगे हटाए नई नीति के मसौदे के अनुसार, सबसे पहले 10 साल या उससे अधिक पुराने सीएनजी ऑटो को हटाया जाएगा और उनकी जगह इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा को बढ़ावा दिया जाएगा।
CNG Auto : 15 अगस्त 2024 से नहीं मिलेगा CNG ऑटो को परमिट 15 अगस्त 2024 के बाद दिल्ली में किसी भी नए CNG ऑटो के लिए परमिट जारी नहीं किया जाएगा, और पुराने ऑटो का रजिस्ट्रेशन रीन्यू नहीं किया जाएगा। नए परमिट केवल इलेक्ट्रिक ऑटोरिक्शा के लिए ही मिलेंगे। CNG से EV में कन्वर्जन की सुविधा सरकार उन ऑटो चालकों के लिए भी समाधान लेकर आई है, जो नया ऑटो नहीं खरीद सकते। वे अपने पुराने CNG ऑटो में इलेक्ट्रिक किट लगाकर उसे बैटरी चालित वाहन में बदल सकेंगे।
CNG Auto : दूसरे वाहनों पर भी होगा असर केवल ऑटो ही नहीं, बल्कि दिल्ली में कचरा ढोने वाले वाहन, नई बसें और क्लस्टर बसों को भी इलेक्ट्रिक में बदला जाएगा। इसके अलावा, 15 अगस्त 2025 से सभी कमर्शियल थ्री-व्हीलर्स और 15 अगस्त 2026 से CNG, पेट्रोल या डीजल दोपहिया वाहनों पर भी पाबंदी लगाई जाएगी।
CNG Auto : निजी गाड़ियों पर भी नज़र नई नीति के तहत अगर किसी व्यक्ति के पास पहले से दो गाड़ियां हैं, तो तीसरी गाड़ी केवल इलेक्ट्रिक ही खरीदी जा सकेगी। दिल्ली की ईवी पॉलिसी 2.0: स्वच्छ और प्रदूषणमुक्त दिल्ली की ओर एक अहम कदम नई नीति का उद्देश्य दिल्ली को प्रदूषणमुक्त और स्वच्छ बनाना है, जो न केवल पर्यावरण को लाभ पहुंचाएगा बल्कि ऑटो चालकों को भी तकनीकी रूप से उन्नत बनाएगा।






