महाकुंभ में चौरफा जाम : श्रद्धालुओं का हाल बेहाल.....मौनी अमावस्या वाला प्लान लागू
प्रयागराज : महाकुंभ में चौरफा जाम : प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान चौरफा जाम लगने से हालात बेकाबू हो गए हैं। लाखों लोग जाम में फंसे हुए हैं और मेला क्षेत्र में मौनी अमावस्या वाला प्लान लागू कर दिया गया है।
महाकुंभ में चौरफा जाम : यह जाम तब लगा जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने के लिए उमड़ पड़े। मौनी अमावस्या के मौके पर संगम में स्नान करने का विशेष महत्व है, जिसके चलते लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे हैं।
प्रशासन ने पहले से ही मौनी अमावस्या के लिए विशेष इंतजाम किए थे, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने से सभी इंतजाम धरे के धरे रह गए। चौरफा जाम लगने से श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया है और लोग घंटों से जाम में फंसे हुए हैं।
जाम की वजह से श्रद्धालुओं को स्नान करने में भी काफी दिक्कत हो रही है। कई लोग बिना स्नान किए ही वापस लौटने को मजबूर हैं।
प्रशासन ने जाम को खुलवाने के लिए हर संभव प्रयास किए हैं, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है। मौनी अमावस्या के चलते अगले कुछ दिनों तक प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़ और बढ़ने की संभावना है। ऐसे में जाम की स्थिति और भी गंभीर हो सकती है।






