Chittorgarh Mewar University : मेवाड़ यूनिवर्सिटी में फर्जी डिग्री बांटने का मामला आया सामने...पढ़े पूरी खबर
गोपाल चतुर्वेदी की रिपोर्ट
Chittorgarh Mewar University : चित्तौड़गढ़ : चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार में संचालित हो रही मेवाड़ यूनिवर्सिटी जों की लगातार किसी न किसी मामले में विवादित रही है, जिसमें चाहे कश्मीर छात्रों का मामला हो, चाहे ट्रेन की पटरिया उखाड़ कर वन्दे भारत ट्रेन रोकने का मामला हो, यूनिवर्सिटी
Chittorgarh Mewar University : परिसर में नशीले पदार्थों का मामला हो या छात्रों की आत्महत्या का मामला हो, या फिर यूनिवर्सिटी परिसर में छात्रों के बीच आपस में पत्थरबाजी की घटना के बाद अब यह यूनिवर्सिटी फर्जी डिग्री बांटने के मामले में भी एसओजी के निशाने पर आ गई है, आरपीएससी
की हिंदी लेक्चरार भर्ती परीक्षा 2022 में फर्जी डिग्रियों से नियुक्ति पाने के मामले में एसओजी ने गुरुवार को मेवाड़ यूनिवर्सिटी मैं दबिश दी और कई घंटे की पड़ताल के बाद टीम अपने साथ यूनिवर्सिटी के रजिस्टार डिपार्मेंट कई महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर गई है l
फर्जी डिग्री से नियुक्ति मामले में पकड़े गए आरोपियों सांचौर निवासी कमला विश्नोई और ब्रह्म कुमारी को एसओजी ने गिरफ्तार किया था जिसमें आरोपियों के भाइयों ने मेवाड़ यूनिवर्सिटी से फर्जी डिग्री प्राप्त करने के बाद स्वीकार की थी
अब एसओज़ी जप्त किए गए दस्तावेजों की जांच करके सत्यता का पता लगाएगी जिसमें कुछ नए कुलसी होने की भी संभावना व्यक्त की जा रही है






