
Chhattisgarh News
Chhattisgarh News : रायपुर : प्रदेश में कैबिनेट विस्तार को लेकर एक बार फिर सुगबुगाहट तेज हो गई हैं… इस बार कैबिनेट विस्तार के लिए दो मंत्री नहीं एक मंत्री के नियुक्ति पर चर्चा तेज है….
नगरी निकाय चुनाव से ठीक पहले सहायक कैबिनेट में विस्तार हो सकता है… इस विस्तार में सीनियर से लेकर जूनियर तक रेस में शामिल है… लेकिन विस्तार कब होगा और किस मंत्री बनने का मौका मिलेगा इस पर सियासत गर्म है…. देखिए यह रिपोर्ट…
सरकार में दो मंत्रियों के रिक्त पदों पर किस विधायक को मंत्री बनाया जा सकता है इस पर चर्चा तेज है…. खासकर विधायकों भाजपा संगठन के पदाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच चर्चाओं का दौर भी शुरू हो गया है…
नगरीय निकाय चुनाव से पहले रिक्त दो पदों में से एक पद को भरा जा सकता है…बतादें कि ,नगरीय निकाय चुनाव से पहले अटकलें शुरू हो गई है कि दो मंत्री पद में एक मंत्री की नियुक्ति हो सकती है…
Chhattisgarh News
एक मंत्री पद को लेकर कई नाम है कई काबिल विधायक है…. सरगुजा में 3 मंत्री है, बस्तर में 1 मंत्री है तो ऐसे में बस्तर से मंत्री बनाए जा सकते है…
जिसमे किरण सिंह देव, लता उसेंडी, विक्रम उसेंडी हो सकते है… ओबीसी से धरमलाल कौशिक, अजय चंद्राकर, सामान्य से राजेश मूणत, अमर अग्रवाल है…
Har Ghar Tiranga : हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की तैयारी
नगरीय निकाय चुनाव से पहले हो सकती है एक मंत्री की नियुक्ति.साय कैबिनेट में 13 के सेटअप में है 11 मंत्री.
एक मंत्री की नियुक्ति होती है तो पूर्व की तरह 12 मंत्री का होगा कैबिनेट.
सीनियर विधायक और पूर्व मंत्री को बनाया जा सकता हैं मंत्री.एक मंत्री की नियुक्ति के बाद आने वाले समय मे नए विधायक को मिल सकता है मौका.
सीनियर विधायको में पूर्व मंत्री लता उसेंडी, राजेश मूणत, अजय चंद्राकर और अमर अग्रवाल दौड़ में.
नियुक्ति को लेकर कैबिनेट मंत्री ने कहा ये सीएम का विशेषाधिकार.कांग्रेस का तंज आंतरिक असंतोष को दबाने की चर्चा.
खास बात यह है कि किसी सीनियर विधायक या पूर्व मंत्री को एक बार फिर से मंत्री बनने का मौका मिल सकता है…. हालांकि अभी कोई भी जिम्मेदार कैबिनेट विस्तार को लेकर बोलने से बचते नजर आ रहा है….
कैबिनेट मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल कह रहे है दो मंत्री तो बनाना ही है जल्दी बने या देर हो. ..यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है…. वह जब चाहे तब निर्णय ले सकते हैं….
Chhattisgarh News
निकाय चुनाव के पहले भी हो सकते हैं और बाद भी. …तो दूसरी तरफ कैबिनेट विस्तार में एक मंत्री की नियुक्ति संभव मामले में पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा भाजपा में रोज लड़ाई झगडे चल रहे हैं….
कभी कोई एक मंत्री तो कभी दो मंत्री बनाने की बात करते हैं….यहां कई लोग मंत्री की लाइन में लगे हैं…. लेकिन किसी को भी बनाया नहीं जा रहा… भाजपा के आंतरिक असंतोष को दबाने की चर्चा होती रहती है…
फिलहाल छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चर्चा लंबे समय से जारी है… प्रदेश में अंदरखाने मंत्रिमंडल में जगह पाने विधायक और पूर्व मंत्री जमकर जोर भी लगा रहे है….
CM Sai Jandarshan : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जनदर्शन में लोगों की सुन रहे समस्याएं
हालांकि इस मसले पर अब तक कोई फैसला नहीं लिया जा सका है… कहा जा रहा है कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा सकता है…. लेकिन संशय अब भी बरकरार है कि आखिर 2 मंत्री पद में नियुक्त कब होगी….
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.