Chhattisgarh News : रायपुर : प्रदेश मे साय सरकार बनने के बाद नक्सल मोर्चे पर लगातार सफलता मिल रहा है …एक बार फिर से जवानों को बड़ी सफलता मिली है.. बस्तर के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने 10 नक्सलियों को मार गिराया है. .. मौके से सभी के शव और 3 ऑटोमैटिक हथियार बरामद किए गए हैं…
इस साल 1 जनवरी से अब तक 207 नक्सली मारे गए हैं… वही इस पर सूबे में श्रेय लेने की सियासत बता दें कि सुकमा जिले के भेज्जी के दंतेसपुरम, कोराजुगुड़ा, नागाराम के जंगल में DRF और CRPF की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई।
जिसमें सुरक्षाबलों ने 10 नक्सलियों को मार गिराया है…..मौके से सभी के शव और 3 ऑटोमैटिक हथियार बरामद किए गए हैं… वहीं इलाके में सर्चिग जारी है… बस्तर IG सुंददराज पी ने कहा कि इस मुठभेड़ में AK-47, इंसास, और SLR समेत अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं…
बता दे कि विष्णुदेव साय सरकार में इस साल 1 जनवरी से अब तक 207 नक्सली मारे गए हैं।… वहीं 700 से अधिक सरेंडर कर चुके है… केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने का लक्ष्य तय किया है… उसी के अनुरूप साय सरकार लगातार नक्सलवाद के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है… इस साल की प्रमुख बड़ी नक्सल घटनाओं पर नजर डाले तो….
20 मार्च को दंतेवाड़ा में 2 नक्सली मारे गए थे, इनमें एक महिला…
3 अप्रैल: बीजापुर के करचोली में 13 नक्सली मारे गए…
16 अप्रैल को कांकेर की मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए थे। इनमें 15 महिलाएं…
29 अप्रैल को नारायणपुर में CG-महाराष्ट्र बॉर्डर पर 10 नक्सली मारे गए, इनमें 3 महिलाएं… 10 मई: बीजापुर में 12 नक्सली ढेर..
23 मईः अबूझमाड़ के रेकावाया में 8 नक्सली मारे गए…
8 जूनः अबूझमाड़ के आमदई एरिया में 6 नक्सली मारे गए..
15 जून को अबूझमाड़ में 8 माओवादी मारे गए, इनमें 4 महिलाएं….
17 जुलाई: छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर मुठभेड़, 12 नक्सली मारे गए..
20 जुलाई: सुकमा के जगरगुंडा इलाके में मुठभेड़, 1 नक्सली मारा गया…
29 अगस्तः नारायणपुर-कांकेर बॉर्डर मुठभेड़, 3 महिला नक्सली ढेर…
3 सितंबर को दंतेवाड़ा में 9 नक्सलियों को मारा गया, इनमें 6 महिलाएं….
5 सितंबर को CG-तेलंगाना बॉर्डर पर 6 माओवादियों को ढेर किया गया, इनमें भी 2 महिला….
22 नवंबर को सुकमा में 10 नक्सली मारे गए……
….लगातार मिल रही सफलता से साय सरकार उत्साहित है, हालांकि कुछ मुठभेड़ों को कांग्रेस ने फर्जी भी बताया था… वही सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि….अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए सुरक्षाबल के जवानों ने आज सुबह सुकमा जिले में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को मार गिराया है…
जवानों को मिली यह सफलता सराहनीय है… नक्सलियों के खिलाफ हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करते हुए मजबूती के साथ लड़ाई लड़ रही है…वहीं उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, सरकार प्रतिबद्ध है कि बस्तर को नक्सलमुक्त करना है…. बस्तर में शांति स्थापित होगी और नक्सलमुक्त बनाने की ओर ले जाएंगे… नक्सलियों को जवान उखाड़ फेंक रहे है…
वहीं बीजेपी सरकार के दावे पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि मेहनत हमारी, पीठ अपनी थपथपा रहे है..कह रहे है हमारी सरकार में जीतने कैम्प खुले उतने 15 सालों में कोर सेंटर में कैम्प नहीं खुले…पहले बफर जोन में ही कैम्प खुलते थे… रमन सिंह की सरकार में आदिवासी गाँव ख़ाली कर दूसरे राज्यों में प्रवास कर गए थे… कांग्रेस ने नक्सलियों को 600 गाँव से ख़ाली कराए… स्कूल, रोड, हॉस्पिटल, ज़मीन पट्टा हमने दिए, रोज़गार के अवसर हमने दिए…इसलिए आदिवासीयों का विश्वास सरकार पर लौटा…अबूझमाड़ में 2 ब्रीज बनाए इसलिए ऑपरेशन में सफलता मिली…
वीओ 5:- बहरहाल नक्सली क्षेत्र में जवानों को लगातार सफलता मिल रही है… वही इसे लेकर सियासी बयान बाजी भी तेज हो गई है… बीजेपी और कांग्रेस दोनों में इस सफलता का श्रेय लेने की होड़ मच गई है… अब बस्तर के आदिवासियों और जनता को तय करना है कि आखिर श्रेय के वास्तविक हकदार कौन है
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.