
Chhattisgarh News
एमबीसी, राजू शर्मा
Chhattisgarh News : एमबीसी : पिछले छ: माह से शासकीय स्कूलों में पदस्थ बीएड प्रशिक्षित नवनियुक्त सहायक शिक्षक अपने भविष्य को लेकर चिंतित है । पहले की कांग्रेस सरकार ने बीएड प्रशिक्षित को भी सहायक शिक्षक पद पर आवेदन करने की छूट दी थी । https://youtu.be/JnrwNA8fX9M?si=Xhss4RyHu5bAjlNA
Chhattisgarh News : अब दो अप्रैल को हाईकोर्ट के एक आदेश के बाद नौकरी जाने के भय से सभी अवसाद में है । दो हजार इक्कीस के बाद बीएड धारी सहायक शिक्षक को हटाने का निर्णय लिया गया है जिससे करीब चार हजार शिक्षक प्रभावित हो रहे है ।
इनकी मांग है कि उनकी नियुक्ति को यथावत रख डीईएलडी का ब्रिज कोर्स करा दिया जाए जिससे किसी के भविष्य के साथ गलत न हो। इनका कहना है कि छै महीने सेवा देने के बाद नियुक्ति को निरस्त करना सही नही है।
मनेन्द्रगढ़ में तहसील कार्यालय के पास जमा हुए सहायक शिक्षकों ने कहा कि उनकी कोई गलती है ऐसे में उन्हें एक अवसर दिया जाए जिससे उनका भविष्य सुरक्षित रह सके।https://fb.watch/rjD8eqeXDC/
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.