
Chhath Mahaparva 2024 छठ महापर्व का अंतिम दिन आज....उगते सूरज को दिया जाएगा अर्घ्य
Chhath Mahaparva 2024 : रायपुर : छठ महापर्व विशेष : छठ महापर्व का अंतिम दिन आज उगते सूरज को दिया जाएगा अर्घ्य, चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ का आज अंतिम दिन छठ व्रती उदयीमान भगवान सूर्य को अर्घ्य देंगी सूर्य उपासना का चार दिवसीय छठ महापर्व होगा संपन्न पूरब के दिशा में अपना चेहरा रखके सूर्य को
अर्घ्य दिया जाएगा परिवार समेत छठ घाट पहुंचेंगे श्रद्धालु कहा जाता है कि छठी मैया की पूजा सुख समृद्धि और वंश की वृद्धि की कामना को लेकर किया जाता है.,,यही श्रद्धा का भाव छठ महापर्व के दौरान बिहार, यूपी, झारखंड समेत देश के विभिन्न राज्यों के छठ घाट पर देखने को मिल रहा है.
श्रद्धालुओं की भीड़ आस्था का विहंगम दृश्य प्रस्तुत कर रही है. बिहार-झारखंड के लोग जो विदेशों में रह रहे हैं, वह वहां भी छठ पूजा मना रहे हैं. आज उगते सूरज को अर्घ्य के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न होगा और 36 घंटे के निर्जला उपवास के बाद छठ व्रती अपना उपवास तोड़ेंगे
गुना मध्यप्रदेश : 10 साल की बच्ची के साथ हैवानियत….