
Chaitra Navratri Special: मैहर मंदिर : मां शारदा के चमत्कारी दरबार में गूंजती हैं अलौकिक घंटियां, नवरात्रि में उमड़ता है भक्तों का सैलाब...
मैहर (मध्य प्रदेश): Chaitra Navratri Special: त्रिकूट पर्वत पर स्थित मां शारदा मंदिर भारत के प्रमुख शक्तिपीठों में शामिल है। मान्यता है कि यहां मां सती का हार गिरा था, जिसके कारण इसे ‘मैहर’ कहा जाने लगा। इस पवित्र मंदिर के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को 1,063 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं। यह भारत का अकेला मां शारदा मंदिर है, जिसे लेकर कई चमत्कारी मान्यताएं प्रचलित हैं।
Chaitra Navratri Special: बंद कपाट के बाद भी गूंजती हैं घंटियां और पूजा की आवाजें
मैहर मंदिर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि शाम की आरती के बाद जब कपाट बंद कर दिए जाते हैं, तब भी अंदर से घंटी और पूजा की आवाजें आती हैं। कहा जाता है कि वीर योद्धा आल्हा आज भी मां शारदा की पूजा करने आते हैं। मंदिर के महंतों के अनुसार, सुबह जब कपाट खोले जाते हैं तो माता का श्रृंगार और पूजा पहले से ही की हुई मिलती है।
Chaitra Navratri Special: आल्हा और ऊदल: मां शारदा के अनन्य भक्त
आल्हा और ऊदल बुंदेलखंड के प्रसिद्ध वीर योद्धा थे, जिन्होंने पृथ्वीराज चौहान के साथ भीषण युद्ध लड़ा था। कहा जाता है कि गुरु गोरखनाथ के आदेश से आल्हा ने पृथ्वीराज चौहान को जीवनदान दिया था। युद्ध के बाद आल्हा ने 12 वर्षों तक माता शारदा की कठोर तपस्या की और मां से अमरत्व का आशीर्वाद प्राप्त किया।
Chaitra Navratri Special: चैत्र नवरात्रि में विशाल मेला, उमड़ती है भक्तों की भीड़
चैत्र नवरात्रि के दौरान मैहर मंदिर में विशाल मेला आयोजित होता है, जहां लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इस दौरान 9 दिनों तक मां के विभिन्न स्वरूपों की विशेष पूजा की जाती है। भक्तों की आस्था और श्रद्धा का यह नजारा देखने लायक होता है।
Chaitra Navratri Special: श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
नवरात्रि मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं।
- 500 से अधिक पुलिसकर्मी, ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।
- मेले को 6 जोनों में विभाजित किया गया है।
- विश्रामगृह, स्वास्थ्य सेवा, पेयजल और पार्किंग की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
Chaitra Navratri Special: वीआईपी दर्शन पर प्रतिबंध, सभी भक्तों को समान अवसर
श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन ने गर्भगृह में वीआईपी दर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया है। लाखों भक्तों की आस्था का केंद्र मां शारदा का यह मंदिर आज भी अपनी रहस्यमयी और चमत्कारी घटनाओं के लिए प्रसिद्ध है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.