
CGMSC Regent Purchase Scam: सीजीएमएससी के दो MD समेत 5 कर्मचारियों को कोर्ट ने 28 मार्च तक EOW की हिरासत में भेजा...
रायपुर। CGMSC Regent Purchase Scam: छत्तीसगढ़ के सीजीएमएससी रीजेंट खरीदी घोटाले मामले में गिरफ्तार बसंत कौशिक, डॉ अनिल परसाई, शिरौंद्र रावटिया, कमलकांत पाटनकर और दीपक बांधे को एजेंसी ने विशेष कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट ने उन्हें 28 मार्च तक EOW की हिरासत में भेज दिया है।
CGMSC Regent Purchase Scam: अफसरों से पूछताछ जारी इधर दूसरी बार रिमांड पर लिए मोक्षित कार्पोरेशन के एमडी शशांक चोपड़ा से मिल रही जानकारी के आधार पर ईओडब्लू मिलीभगत के आरोपों से घिरे अधिकारियों से लगातार पूछताछ कर रही है। मामले में कुछ आईएएस स्तर के अधिकारियों को भी जांच के दायरे में लाए जाने की संभावना बनी हुई है।