
CG Weather News
CG Weather News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश, आकाशीय बिजली और अचानक तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट येलो और ऑरेंज दो अलग-अलग समूहों के लिए जारी किया गया है। मौसम विभाग ने सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा), बस्तर, कोंडागांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चंपा, रायगढ़, कोरबा, जशपुर, सुरगुजा, सूरजपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, कोरिया, मुंगेली में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है।
CG Weather News: मौसम विभाग ने स्थानीय लोगों से सावधानी बरतने और खुले स्थानों पर बिजली गिरने से बचने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून 28 मई 2025 को छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, जैसे सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर और जगदलपुर में प्रवेश कर चुका है। पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर से आने वाली नमी के कारण मौसम में बदलाव देखा जा रहा है, जिससे बारिश और आंधी-तूफान की स्थिति बन रही है।