
Sushasan Tihar 2025
Sushasan Tihar 2025: रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज रायपुर जिले के ग्राम भैंसा में आयोजित सुशासन शिविर में भाग लेते हुए स्थानीय ग्रामीणों को विकास की अनेक सौगातें दीं। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 110 पक्के मकानों की चाबियां पात्र हितग्राहियों को सौंपीं, जिससे ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। मुख्यमंत्री ने इसे न केवल घर मिलने की सौगात बताया, बल्कि आत्मसम्मान और सुरक्षित जीवन का प्रतीक भी बताया।
Sushasan Tihar 2025: मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ की भी औपचारिक शुरुआत की। उन्होंने जागरूकता के लिए तैयार 10 रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह अभियान 29 मई से 12 जून तक पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संचालित किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों और योजनाओं की जानकारी देना है, जिससे कृषि उत्पादन और किसानों की आय में बढ़ोतरी हो सके।
Sushasan Tihar 2025: अपने संबोधन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि देश का कोई भी गरीब कच्चे मकान में न रहे। छत्तीसगढ़ सरकार इसी दिशा में तेजी से कार्य कर रही है। अब तक प्रदेश में 18 लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं।” उन्होंने बताया कि जो पात्र परिवार अभी तक योजना से वंचित हैं, उन्हें ‘आवास प्लस प्लस’ योजना में शामिल कर लाभान्वित किया जाएगा।
Sushasan Tihar 2025: मुख्यमंत्री ने ग्राम भैंसा और आसपास के क्षेत्रों के लिए कुल 3.5 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्यों की घोषणा भी की। इनमें भैंसा गांव में 75 लाख रुपये की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना, हाईस्कूल भवन निर्माण पर 75 लाख रुपये, पानी टंकी और पाइपलाइन विस्तार, हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए तीन अतिरिक्त कक्षों हेतु 24 लाख रुपये, अहाता एवं शेड निर्माण, और नवीन पुलिस चौकी की स्थापना जैसी महत्वपूर्ण घोषणाएं शामिल हैं।
Sushasan Tihar 2025: शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति ने इस बात को स्पष्ट कर दिया कि सरकार की योजनाएं और प्रयास जमीनी स्तर पर प्रभावी हो रहे हैं। मुख्यमंत्री की घोषणाओं और सौगातों से ग्राम भैंसा के विकास की दिशा में एक नया अध्याय जुड़ गया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.