
Cg Politics
Cg Politics: रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) की कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक आज राजीव भवन में आयोजित होगी। दोपहर 12:30 बजे से शुरू होने वाली इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस के सह प्रभारी और कार्यकारिणी के अन्य सदस्य हिस्सा लेंगे। बैठक में आगामी राजनीतिक रणनीतियों और संगठनात्मक मुद्दों पर गहन चर्चा होने की संभावना है।
Cg Politics: सुप्रिया श्रीनेत की रायपुर यात्रा
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की सोशल मीडिया विभाग की चेयरपर्सन और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत भी आज रायपुर पहुंची हैं। वे एक प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगी, जिसमें प्रदेश कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि सुप्रिया श्रीनेत इस दौरान छत्तीसगढ़ में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर अपनी बात रखेंगी। साथ ही, वक्फ कानून को लेकर भी चर्चा हो सकती है।
Cg Politics: बैठक में रणनीति पर जोर
प्रदेश कांग्रेस की इस बैठक में संगठन को मजबूत करने, आगामी चुनावी तैयारियों और राज्य में भाजपा सरकार के खिलाफ रणनीति तैयार करने पर विचार-विमर्श होगा। कांग्रेस नेताओं का मानना है कि यह बैठक पार्टी के लिए महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि यह मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में संगठन की दिशा तय करेगी।