
CG Pendra News : स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी ने चरण दास महंत पर कसा तंज...जानें क्या कहां
गौरेला पेंड्रा मरवाही, छत्तीसगढ़
CG Pendra News : पेंड्रा में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने चरण दास महंत पर तंज कसा है, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पेंड्रा में मीडिया से बात करते हुए कहा कि चरण दास महंत ने आत्ममंथन करके अब मोदी जी के खिलाफ बयान देने से परहेज किया
CG Pendra News : है, क्योंकि यह चुनावी समय है और चरण दास महंत को आत्मज्ञान हुआ होगा और इसलिए अब वह मोदीजी के खिलाफ बयान देने से परहेज कर रहे हैं। वहीं उन्होंने छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा पर निशाना साधते हुए कहा कि कवासी लखमा का बयान उनकी जंगल राज की मानसिकता को बतलाता है।
चुनाव आयोग को संज्ञान में लेकर कवासी लखमा को अयोग्य घोषित करना चाहिए और राजद्रोह देशद्रोह का मामला भी दर्ज होना चाहिए। वही मंत्री जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बिलासपुर और कोरबा लोकसभा ही नहीं बल्कि पूरी की पूरी 11 लोकसभा सीट में भाजपा के पक्ष में एक तरफा माहौल है और 100 में से 90 लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ही सोचते हैं
और लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा सरकार बनने जा रही है वहीं उन्होंने कल 13 अप्रैल को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मरवाही विधानसभा के अंडी गांव में आने की जानकारी देते हुए कहा कि उनके आने से कोरबा लोकसभा क्षेत्र में और भी माहौल बनने जा रहा है और भाजपा की जीत निश्चित ही है….
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.