
CG NEWS: बेमेतरा में आंधी-तूफान का कहर, राइस मिल की छत गिरने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत
CG NEWS: बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में गुरुवार दोपहर तेज आंधी-तूफान ने कहर बरपाया। ग्राम राखी स्थित सूरज राइस मिल की जर्जर छत तूफान की तीव्रता को नहीं झेल सकी और अचानक भरभराकर ढह गई। हादसे में दो मजदूर मलबे में दब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, वहीं परिजन और साथी मजदूर मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए।
CG NEWS: जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 3 बजे बेमेतरा और आसपास के क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ आंधी-तूफान शुरू हुआ। इसी दौरान ग्राम राखी में स्थित सूरज राइस मिल की पुरानी और कमजोर छत आंधी की मार से टूटकर गिर पड़ी। हादसे के वक्त मिल में कई मजदूर काम कर रहे थे। अचानक हुई इस दुर्घटना में दो मजदूर छत के मलबे में दब गए।
CG NEWS: मजदूरों और स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन भारी मलबे के कारण दोनों मजदूरों को समय पर नहीं निकाला जा सका। जब तक उन्हें बाहर निकाला गया, तब तक दोनों की जान जा चुकी थी। मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। पुलिस परिजनों से संपर्क कर रही है।
CG NEWS: घटना की सूचना मिलते ही साजा थाना और देवकर चौकी से पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं। स्थानीय लोगों की मदद से शवों को मलबे से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
CG NEWS: साजा थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में राइस मिल की छत की जर्जर स्थिति और तेज आंधी को हादसे का प्रमुख कारण माना जा रहा है। फिलहाल मामले की विस्तृत जांच जारी है और घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात कर मजदूरों को शांत कराने का प्रयास किया जा रहा है। मजदूरों और परिजनों की मांग है कि मृतकों के परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता दी जाए और मिल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.