
CG News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिलासपुर दौरे को लेकर सुरक्षा तैयारियां तेज...
बिलासपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मार्च को प्रस्तावित बिलासपुर दौरे को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। उनके आगमन से पहले गुरुवार सुबह स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) की 12 सदस्यीय टीम बिलासपुर पहुंची और सभा स्थल, हेलीपेड तथा आसपास के क्षेत्रों का गहन निरीक्षण किया। टीम ने सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
भव्य जनसभा और योजनाओं का शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिल्हा के मोहभट्ठा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जहां वह कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास करने वाले हैं। इस आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। पीएम और उनके दल की सुविधा के लिए पांच हेलीपेड बनाए जा रहे हैं।
मजबूत सुरक्षा व्यवस्था
प्रधानमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आईजी डी. संजीव शुक्ला और एसपी रजनेश सिंह के नेतृत्व में हिरी, बिल्हा और चकरभाठा थानों के अधिकारियों और कर्मचारियों को विशेष ड्यूटी पर तैनात किया गया है। एसपीजी टीम ने सभा स्थल और हेलीपेड का सूक्ष्म निरीक्षण करने के बाद सुरक्षा तैयारियों को और मजबूत करने के निर्देश दिए।
सुरक्षा व्यवस्था का दोबारा निरीक्षण
एसपीजी के वरिष्ठ अधिकारी ने सभा स्थल का दोबारा दौरा कर सुरक्षा इंतजामों को अंतिम रूप दिया। सुरक्षा एजेंसियां प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए हाई अलर्ट पर हैं।