
रामसेवक पैकरा
CG News: रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम के नए अध्यक्ष रामसेवक पैकरा ने नवा रायपुर में अपना पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर आयोजित अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया और पैकरा को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं।
CG News: CM साय का बयान:
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि रामसेवक पैकरा एक अनुभवी नेता हैं, जिन्होंने हमेशा आदिवासी और वनवासी समुदायों के लिए समर्पण के साथ काम किया। उनकी यह भूमिका जनजातीय समाज के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ का 44% क्षेत्र जंगलों से घिरा है, जो जैव विविधता और आदिवासी आजीविका के लिए अहम है। सरकार ने तेंदूपत्ता संग्राहकों का पारिश्रमिक 4,000 रुपये से बढ़ाकर 5,500 रुपये किया है।
CG News: पर्यावरण पर जोर:
सीएम ने पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता बताते हुए कहा कि इस वर्ष 4 करोड़ पौधे लगाने और क्षतिग्रस्त वनों के सुधार के लिए 310 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत अब तक 3.5 करोड़ से अधिक पौधे रोपे जा चुके हैं। समारोह में वन मंत्री केदार कश्यप, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े, विधायक पुरंदर मिश्रा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, निगम के अधिकारी-कर्मचारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.