
Naxal encounter:
CG News:बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालूर इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। इस मुठभेड़ में पांच लाख रुपये का इनामी नक्सली ढेर मारा गया है। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के ठिकानों से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए हैं।
CG News: बता दें कि इससे पहले बीजापुर जिले में 17 सितंबर को भी मुठभेड़ हुई थी। जिले में गंगालूर क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 नक्सलियों को मार गिराया था. जिनके शव और ठिकाने से हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए थे। दोनों नक्सलियों पर इनाम भी घोषित था।
CG News: दो दिन पहले 103 नक्सलियों का सरेंडर
बीजापुर जिले में दो दिन पहले पुलिस और CRPF के समक्ष 23 महिला नक्सलियों समेत कुल 103 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. आत्मसमर्पण करने वालों में 49 नक्सली ऐसे थे, जिन पर मिलाकर 1 करोड़ 6 लाख रुपये से अधिक का इनाम घोषित था. यह प्रदेश में पहली बार हुआ है जब इतनी बड़ी संख्या में नक्सलियों ने एक साथ समर्पण किया है।