
CG News
CG News: रायगढ़। जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देश पर जूटमिल थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने दो कारों से 105 किलो गांजा जब्त करते हुए तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए गांजे की बाजार में कीमत करीब 44.85 लाख रुपये आंकी गई है।
CG News: कैसे हुई कार्रवाई?
जूटमिल थाना प्रभारी प्रशांत राव को गुप्त सूचना मिली थी कि ओडिशा के कनकतुरा से दो कारों में भारी मात्रा में गांजा रायगढ़ लाया जा रहा है। तत्काल सूचना एसपी दिव्यांग पटेल को दी गई, जिनके निर्देश पर डीएसपी अनिल विश्वकर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
बड़माल रेलवे लाइन के पास बैरिकेडिंग कर जब दोनों संदिग्ध कारों को रोका गया, तो तलाशी में 103 पैकेट गांजा (कुल 105 किलो) बरामद किया गया। गांजा स्विफ्ट डिजायर (OR 17 G 4546) और ग्रैंड विटारा (CG 13 BB 9200) कारों में छिपाकर रखा गया था।
CG News: गिरफ्तार आरोपी और पूछताछ में खुलासा
गिरफ्तार तस्करों की पहचान रविशंकर गौतम (झांसी, उत्तर प्रदेश), विरेंद्र सिंह (सरिया, सारंगढ़-बिलाईगढ़) और दीपक जोहरी (किरोड़ीमल नगर, रायगढ़) के रूप में हुई है। पूछताछ में इन लोगों ने स्वीकार किया कि गांजा ओडिशा से खरीदा गया था और उसे उत्तर प्रदेश में बेचने की योजना थी। जानकारी के अनुसार, दो अन्य आरोपी कनकतुरा के पास कार से उतर गए थे, जिनकी तलाश जारी है।
CG News: दर्ज केस और आपराधिक इतिहास
इस मामले में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) और संगठित अपराध की धारा 111 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि आरोपी विरेंद्र सिंह पर पहले से दो आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि दीपक जोहरी पर तीन मारपीट के मामले चल रहे हैं।
CG News: जब्त सामान और कुल अनुमानित मूल्य
-
गांजा: 105 किलो (कीमत लगभग ₹21 लाख)
-
कारें: 2 (कुल कीमत ₹23 लाख)
-
मोबाइल फोन: 4 (कुल कीमत ₹85,000)
गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है और फरार तस्करों की तलाश के लिए टीमें सक्रिय हैं। यह रायगढ़ पुलिस की बीते समय में मादक पदार्थों के खिलाफ दूसरी बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.