
CG News
CG News : कोरबा। जिले के छुईडोडा सोल्वा में मंगलवार के दोपहर के समय आकाशीय बिजली गिरने से 15 बकरियों की मौत हो गई। इस घटना से तीन किसानों रामलाल, दुलार और अमर सिंह को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। मौसम विभाग की चेतावनी के बीच हुई इस घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है।
CG News : बता दें कि पिछले दो दिनों से कोरबा जिले में मौसम लगातार बदल रहा है। काली घटाएं, धूप-छांव, और हल्की से तेज बारिश का दौर जारी है। मंगलवार सुबह से हल्की बारिश हो रही थी, जब किसान अपनी बकरियों को गांव के पास मैदान में चराने ले गए। करीब एक घंटे तक बकरियां चर रही थीं, तभी बारिश तेज हुई और आकाशीय बिजली चमकने लगी। बकरियां एक पेड़ के नीचे एकत्र हो गईं, और तभी तेज बिजली गिरने से सभी 15 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई।
CG News : किसान उस समय पास के एक अन्य पेड़ के नीचे खड़े थे, जिसके कारण वे सुरक्षित बच गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा। प्रभावित किसानों ने बताया कि इस हादसे से उनकी आजीविका पर गहरा असर पड़ा है। प्रशासन ने राजस्व परिपत्र के तहत मुआवजे की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारियों ने मृत बकरियों का पंचनामा किया और मुआवजे के लिए आवश्यक दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
1 thought on “CG News : आकाशीय बिजली का कहर, 15 बकरियों की मौत…”