
CG News
CG News: रायपुर: रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। छह लड़कियों ने अपनी चार साल पुरानी दोस्त और फैशन डिजाइनर रहनुमा नाजिर पर हमलाकर दिया। भावना नगर में किराए के घर में रहने वाली रहनुमा के साथ यह घटना 3 अप्रैल की शाम 6 बजे के आसपास हुई। जानकारी के मुताबिक, कोमल नाम की लड़की ने रहनुमा को फोन कर घर आने की सूचना दी थी। जब रहनुमा बाथरूम में नहा रही थी, तभी कोमल, अलीशा, अलीशा एम, दिव्या, मंजू और रानी चाकू लेकर उसके घर में दाखिल हो गईं।
CG News: हमलावरों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ा और रहनुमा को बाल पकड़कर बाहर खींच लिया। इसके बाद उसकी बेरहमी से पिटाई की गई, घर में तोड़फोड़ की गई और उसका आईफोन तोड़ दिया गया। इस दौरान रहनुमा की सोने की चेन, पांच अंगूठियां और 30 हजार रुपये नकद भी लूट लिए गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, हालांकि एशियन न्यूज़ और न्यूज़ प्लस 21 ने इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं की है।
CG News: मामले की वजह एक बॉयफ्रेंड से जुड़ा विवाद बताया जा रहा है। एक लड़की का युवक से ब्रेकअप हो चुका था, लेकिन उसकी निजी जिंदगी में हस्तक्षेप से झगड़ा बढ़ा। पुलिस ने रहनुमा की शिकायत पर FIR दर्ज की और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सच सामने आएगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.