
CG News
CG News: जगदलपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे के बाद रायपुर में हुई उच्च स्तरीय बैठक में गृह मंत्रालय ने बस्तर में तैनात सुरक्षा बलों को मजबूत करने की योजना पेश की, जिसे शाह ने मंजूरी दे दी।
CG News: सूत्रों के मुताबिक, बलों के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए 520 करोड़ रुपये और अत्याधुनिक हथियार, बुलेटप्रूफ जैकेट, ड्रोन आदि की खरीद के लिए 350 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इससे सीआरपीएफ, डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के जवान अब नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उन्नत हथियारों से लैस होंगे। जवानों को अब बुलेटप्रूफ जैकेट पहनकर ऑपरेशन में उतरने का मौका मिलेगा। सरकार ने मार्च 2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करने की समयसीमा तय की है। अगले 12 महीनों में नक्सलियों का मुकाबला करने के लिए सबसे मजबूत बल तैयार किया जाएगा। मानसून से पहले बलों को आधुनिक बनाने की प्रक्रिया तेज कर दी जाएगी, जिसमें जंगल में सेना के स्तर के हथियार और टैंक भी शामिल होंगे।
CG News: बस्तर में नजर आएगा DRDO और टाटा का बुलेटप्रूफ टैंक
नक्सल क्षेत्र में अब डब्ल्यूएचपी (व्हील्ड आर्मर्ड पर्सनल) टैंक देखने को मिलेगा, जिसे डीआरडीओ और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड ने संयुक्त रूप से विकसित किया है। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने पहले इसकी जानकारी दी थी। अब 14 करोड़ रुपये की लागत से इस टैंक की खरीद को मंजूरी मिल गई है। यह आठ पहियों वाला पूरी तरह बुलेटप्रूफ टैंक है, जो पहाड़ी और दुर्गम रास्तों पर आसानी से चल सकता है।
CG News: 75 करोड़ से बनेगा जवानों के लिए अस्पताल
अमित शाह ने जगदलपुर में सुरक्षा बलों के लिए 75 करोड़ रुपये की लागत से अस्पताल बनाने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दी। यह अस्पताल खास तौर पर नक्सल ऑपरेशनों में घायल जवानों के इलाज के लिए होगा, साथ ही पुलिस परिवारों को भी चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। इसमें राज्य के विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात होंगे। इसके अलावा, 520 करोड़ रुपये से थानों, प्रशिक्षण केंद्रों, प्रशासनिक भवनों और आवासों का निर्माण होगा।
CG News: 350 करोड़ से बलों का होगा आधुनिकीकरण
सुरक्षा बलों को उन्नत बनाने के लिए 350 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। इसमें एके-47 का उन्नयन, संचार उपकरण, बुलेटप्रूफ जैकेट और ड्रोन की खरीद शामिल है। नक्सल क्षेत्र में खुफिया तंत्र को मजबूत करने के लिए नए भवन और उपकरणों पर करीब 3 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.