
CG News : मरीज से रिश्वत मांगकर बोली डॉक्टर - रुपये नहीं तो नर्क में जाओ, प्रभार छीना...
CG News : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला अस्पताल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 100 बिस्तर मातृ शिशु अस्पताल में तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. वंदना चौधरी पर नसबंदी ऑपरेशन के लिए मरीज से 6 हजार रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। मरीज के परिजनों ने 2 हजार रुपए दिए, लेकिन बाकी 4 हजार न दे पाने पर डॉक्टर ने मरीज और उसके परिवार के साथ अभद्र व्यवहार किया। गुस्से में डॉक्टर ने मरीज से कहा, तू नर्क में जाएगी, जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग अब वायरल हो रही है। इस घटना ने अस्पताल प्रशासन को हिलाकर रख दिया है।
CG News : बता दें कि सेमरचुवा की रहने वाली जमंत्री पटेल अपने पति संतोष पटेल के साथ नसबंदी के लिए 19 मार्च को अस्पताल में भर्ती हुई थीं। ऑपरेशन के बाद डॉ. वंदना चौधरी ने उनसे 6 हजार रुपए की मांग की। परिजनों ने जैसे-तैसे 2 हजार रुपए का इंतजाम किया, लेकिन बाकी राशि न दे पाने पर डॉक्टर ने आपा खो दिया। पीड़ित महिला ने डॉक्टर की अभद्र टिप्पणी और अपशब्दों को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। 7 मिनट की इस ऑडियो के साथ उन्होंने सिविल सर्जन से शिकायत की। शिकायत के बाद मामला कलेक्टर अवनीश शरण तक पहुंचा।
CG News : कलेक्टर ने तुरंत जांच के निर्देश दिए और सिविल सर्जन से रिपोर्ट मांगी। जांच के बाद सिविल सर्जन ने डॉ. वंदना चौधरी से जवाब-तलब किया और उनके परिवार नियोजन (टीटी) और एमटीपी (गर्भपात) ऑपरेशन करने पर तत्काल रोक लगा दी। अब ये ऑपरेशन डॉ. रमा घोष और डॉ. ममता सलूजा को सौंपे गए हैं। सिविल सर्जन ने सख्त चेतावनी दी है कि आदेश का उल्लंघन करने पर कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई होगी। कलेक्टर अवनीश शरण ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद दोषी के खिलाफ उचित कदम उठाया जाएगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.