
CG News : डिप्टी CM साव ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक, समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्यों के दिए निर्देश
CG News : रायपुर। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बालोद जिले के एक दिवसीय दौरे के दौरान नगरीय प्रशासन, लोक निर्माण (पीडब्ल्यूडी) और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) विभागों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कार्यों में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएं।
CG News : बालोद कलेक्टोरेट में आयोजित इस बैठक में उप मुख्यमंत्री ने गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल और निस्तारी जल की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। पीएचई और नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों को पानी की संभावित समस्या के समाधान के लिए पूर्वानुमान के आधार पर पहले से तैयार रहने के लिए कहा गया। साथ ही, जिले के नगरीय निकायों में सफाई व्यवस्था, सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति, 15वें वित्त आयोग के कार्यों और अटल परिसरों की प्रगति पर भी विस्तृत जानकारी ली गई।
CG News : अरुण साव ने बालोद नगर पालिका के अधिकारियों को जिला मुख्यालय के अनुरूप बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने और सिटी डेवेलपमेंट प्लान को जनता की अपेक्षाओं के अनुसार तैयार करने का निर्देश दिया। सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदनों के समयबद्ध निराकरण पर भी उन्होंने जोर दिया और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सुबह नगर भ्रमण कर जमीनी व्यवस्थाओं का स्वयं निरीक्षण करें।
CG News : पीएचई विभाग की समीक्षा के दौरान साव ने खराब हैंडपंप वाले गांवों में वैकल्पिक जल व्यवस्था सुनिश्चित करने और पेयजल समस्या से निपटने के लिए अग्रिम उपाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने जानकारी दी कि बालोद जिले में पेयजल आपूर्ति के लिए 70 नए ट्यूबवेल स्वीकृत किए गए हैं।
CG News : लोक निर्माण विभाग की समीक्षा में उप मुख्यमंत्री ने सभी निर्माण कार्यों को समय पर और शत-प्रतिशत गुणवत्ता के साथ पूरा करने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने अधिकारियों से निष्ठा, समर्पण और ईमानदारी से काम करने की अपील की ताकि शासन-प्रशासन की छवि बेहतर हो और जनता का विश्वास बढ़े।
CG News : बैठक में सांसद भोजराज नाग, कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल सहित जिला प्रशासन और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस बैठक ने अधिकारियों को कार्यप्रणाली में सुधार और जवाबदेही बढ़ाने का स्पष्ट संदेश दिया।