
CG News छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन
CG News: बागबाहरा: छत्तीसगढ़ के बागबाहरा विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला डोंगा खम्हरिया में हाल ही में युक्तियुक्तकरण के तहत नियुक्त शिक्षक डेमन सिंह ध्रुव पर एक ग्रामीण, यादो राम साहू, ने डंडे से जानलेवा हमला किया। इस हमले में शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए और लहूलुहान अवस्था में पाए गए। हमलावर ने शिक्षक के गिरने के बाद भी उनके हाथ और पैरों पर लगातार प्रहार किए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यदि शिक्षक ने हेलमेट नहीं पहना होता, तो उनकी जान को गंभीर खतरा हो सकता था।
CG News: छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, बागबाहरा ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष विनोद यादव ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कोमाखान पुलिस से मांग की है कि हमलावर यादो राम साहू के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर तत्काल कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही, उन्होंने शासन-प्रशासन से स्कूल परिसरों में शिक्षकों और विद्यालयीन कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की। विनोद यादव ने कहा, “शिक्षकों की सुरक्षा के बिना स्कूलों में भयमुक्त और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाना असंभव है, जिसका सीधा प्रभाव शिक्षा की गुणवत्ता पर पड़ेगा।”
CG News: एसोसिएशन ने यह भी जोर दिया कि सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से पालक समिति, शाला प्रबंधन समिति, जनप्रतिनिधि, शिक्षाविद् और प्रबुद्ध नागरिक मिलकर विद्यालय परिसर को शांतिपूर्ण और गरिमामय बनाए रखने में सहयोग करें। इससे समग्र शिक्षा के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
CG News: छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नारायण चौधरी, प्रदेश प्रचारमंत्री केशवराम साहू, जिला संयोजक लालजी साहू, जिला सचिव नंदकुमार साहू, ब्लॉक सचिव मनीष अवसरिया, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चन्द्राकर, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष दमयंती कौशिक, विद्याप्रसाद चन्द्राकर, लखन साहू, हायर सेकेंडरी टेमरी के प्राचार्य मदन पटेल, संकुल समन्वयक अनिल पटेल, घनश्याम चक्रधारी, सौरभ मेहरकुरे, राजेन्द्र पांडे और लुभान दीवान ने संयुक्त रूप से मांग की है कि यदि हमलावर के खिलाफ शीघ्र और कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो एसोसिएशन कोमाखान थाने का घेराव करने और आंदोलन करने को मजबूर होगा। इसके लिए समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।