
युवा कांग्रेस की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित,छत्तीसगढ़ से मोहम्मद शाहिद और प्रीति मांझी को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी
CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सख्त कदम उठाते हुए बिलाईगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष दीपक टंडन को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया। यह कार्रवाई त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोपों के बाद हुई।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के हस्ताक्षर वाले आदेश में कहा गया है कि दीपक टंडन ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ़ ब्लॉक में पंचायत चुनाव के दौरान पार्टी के खिलाफ काम किया।
CG News: इसके चलते उन्हें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए बाहर कर दिया गया। दीपक टंडन ने अभी तक इस निष्कासन पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
Check Webstories