
CG News
CG News: रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य नीति आयोग द्वारा “छत्तीसगढ़ अंजोर विजन 2047” का आज भव्य विमोचन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने इस अवसर को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह विजन डॉक्यूमेंट राज्य के समग्र विकास का मार्गदर्शक बनेगा।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि हाल ही में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक में इस डॉक्यूमेंट की प्रस्तुति दी थी। उन्होंने छत्तीसगढ़ के बदलते हालात और विकास की दिशा में उठाए गए कदमों का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में आज जो तरक्की नजर आ रही है, उसका श्रेय भारतीय जनता पार्टी को जाता है।
अर्थव्यवस्था का लक्ष्य
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कोयला, बिजली, बोधघाट परियोजना और इंद्रावती-महानदी लिंक योजना जैसे महत्त्वपूर्ण विकास कार्यों का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने 2047 तक छत्तीसगढ़ के GSDP को 75 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है।
जनता का विजन है ये दस्तावेज
राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि यह विजन डॉक्यूमेंट प्रधानमंत्री मोदी के अमृतकाल विजन से प्रेरित है। उन्होंने कहा, “यह केवल सरकार का नहीं, जनता का विजन है। हमने विशेषज्ञों, आम नागरिकों और नीति आयोग से मिले सुझावों के आधार पर इस रोडमैप को तैयार किया है।”
चौधरी ने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ की औसत आयु 24 वर्ष है, जो भारत के भविष्य निर्माण में उसकी प्रमुख भूमिका को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि यह डॉक्यूमेंट स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, उद्योग, और प्रशासनिक सुधार जैसे अहम क्षेत्रों में विकास का स्पष्ट खाका प्रस्तुत करता है।
बने जन आंदोलन
नीति आयोग के CEO BVR सुब्रमण्यम ने “अंजोर विजन 2047” को महत्वाकांक्षी बताते हुए कहा कि इसे हर घर तक पहुंचाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, “यह केवल डॉक्यूमेंट नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ का साझा सपना है। इसे प्रचार के बजाय जन आंदोलन के रूप में अपनाने की जरूरत है।”
उन्होंने सुझाव दिया कि विजन डॉक्यूमेंट में शामिल 10 प्रमुख मिशनों की प्रभावी ब्रांडिंग होनी चाहिए, और प्रत्येक मिशन की निगरानी के लिए एक विशेष निकाय गठित किया जाना चाहिए। नीति आयोग की एक टीम जल्द ही छत्तीसगढ़ आकर इस दिशा में सहयोग करेगी।
रमन सिंह का संबोधन
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ को भारत के विकसित राज्यों की सूची में लाना ही “विजन 2047” का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि राज्य में पहले आधारभूत सुविधाओं का अभाव था, लेकिन अब यह परिवर्तनशील दौर में प्रवेश कर चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों को साकार करने की दिशा में प्रतिबद्ध है। उन्होंने साक्षरता दर में वृद्धि, मातृ मृत्यु दर में कमी, और वैल्यू एडिशन आधारित विकास को विजन डॉक्यूमेंट की सबसे बड़ी विशेषताएं बताया।