CG News : कोण्डागांव : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को गाड़ा समाज के बूढ़ादेव महोत्सव में शिरकत कर 127 करोड़ रुपये लागत के 61 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। पारंपरिक मोहरी वादन के बीच आत्मीय स्वागत के बाद बूढ़ादेव की पूजा-अर्चना करने पहुंचे CM साय ने कहा कि बस्तर में नक्सलवाद अब अंतिम सांसें ले रहा है। ‘नियद नेल्लानार’ योजना से अंदरूनी इलाकों के ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं तेजी से मिल रही हैं। उन्होंने घोषणा की कि कोनगुड़-धनोरा मार्ग के लिए 90 लाख, केशकाल-विश्रामपुरी मार्ग के लिए 39 करोड़, कुधूर में 100 सीटर अनुसूचित जनजाति बालिका छात्रावास के लिए 2.71 करोड़ और बहुउद्देशीय केंद्र, दिव्यांग सेंटर व कोचिंग सेंटर के लिए 1.5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
CG News : मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत महोत्सव मना रहे छत्तीसगढ़ में प्राकृतिक संसाधनों की कोई कमी नहीं है। मात्र दो साल में ही सरकार ने अधिकांश गारंटियां पूरी कर दी हैं। 18 लाख आवास स्वीकृत किए गए, 15 नवंबर से धान खरीदी शुरू हो गई, महतारी वंदन, तेंदूपत्ता कल्याण और चरण पादुका योजना से लाखों हितग्राही लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने समाज से बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की अपील की और कहा कि अच्छा किसान, व्यवसायी या जनसेवक बनने के लिए उत्तम शिक्षा जरूरी है।
CG News : कार्यक्रम में CM साय ने कॉफी टेबल बुक “Journey of Dignity: Story of NRLM Kondagaon”, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल पुस्तिका, उच्च जोखिम गर्भावस्था हेल्पलाइन नंबर, हेलमेट बैंक और सुपोषित विकास चार्ट का भी विमोचन किया। विधायक लता उसेंडी ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की सराहना की।
CG News : महोत्सव में वन मंत्री केदार कश्यप, शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव, सांसद महेश कश्यप, भोजराज नाग, विधायक नीलकंठ टेकाम, आशाराम नेताम, मछुआ कल्याण बोर्ड अध्यक्ष भरत मटियारा, जिला पंचायत अध्यक्ष रीता शोरी, कमलचंद्र भंजदेव, पूर्व सांसद मोहन मंडावी, पूर्व विधायक शिशुपाल शोरी और गाड़ा समाज के पदाधिकारी प्रदीप कुलदीप, डॉ. किरण बघेल, अशोक चौहान सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और समाजजन मौजूद रहे। बूढ़ादेव महोत्सव विकास और एकता का प्रतीक बनकर उभरा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






