
CG News: मुख्यमंत्री साय का बयान - "आदिवासी ही सबसे बड़े हिंदू हैं"
CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक बार फिर आदिवासी समाज को लेकर बड़ा और स्पष्ट बयान देते हुए कहा है कि “आदिवासी ही सबसे बड़े हिंदू हैं।” सीएम साय रविवार को राजधानी रायपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित धर्मरक्षा महायज्ञ एवं सनातन संस्कृति सम्मेलन में शामिल हुए। यह कार्यक्रम महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती और आर्य समाज के 150वें स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था।
CG News: मुख्यमंत्री साय ने कहा कि आदिवासी समाज सरना पूजा में विश्वास रखता है, जहां वे प्रकृति और देवी-देवताओं के प्रतीक स्वरूप पत्थरों की पूजा करते हैं। इस पूजा-पद्धति में मंदिरों की तरह बैगा पुजारी होते हैं, और गौरी-गौरा की आराधना की जाती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि गौरी-गौरा और शिव-पार्वती एक ही हैं, और आदिवासी समाज प्राचीन काल से इनकी पूजा करता आया है। इसलिए यह कहना बिल्कुल उचित है कि आदिवासी सबसे बड़े हिंदू हैं।
CG News: मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भी कई एजेंसियां देश को तोड़ने का प्रयास कर रही हैं, और आदिवासी समाज को भ्रमित करने की कोशिशें की जा रही हैं कि वे हिंदू नहीं हैं। उन्होंने ऐसे दावों को पूरी तरह गलत बताया और जोर देकर कहा कि आदिवासी समाज हिंदू धर्म का अभिन्न और महत्वपूर्ण हिस्सा है।
CG News: इस कार्यक्रम के माध्यम से सीएम साय ने न केवल सनातन संस्कृति की मजबूती की बात कही, बल्कि आदिवासी समुदाय को मुख्यधारा से जोड़ने और उनकी धार्मिक पहचान को स्पष्ट करने का भी प्रयास किया।
1 thought on “CG News: मुख्यमंत्री साय का बयान – “आदिवासी ही सबसे बड़े हिंदू हैं””