
CG News: भाजपा महापौर प्रत्याशी मंजूषा भगत बनी अंबिकापुर नगर निगम की पहली महिला महापौर
अंबिकापुर : अंबिकापुर नगर निगम चुनाव में भाजपा ने मारी बाजी। भाजपा से महापौर प्रत्याशी मंजूषा भगत 1163 मतों से विजय हो गई तो वही नगर निगम में 30 से अधिक भाजपा पार्षदों की जीत हुई है।
इधर जीत के बाद भाजपा महापौर मंजूषा भगत ने कहा कि मेरी जीत उस वक्त होगी जब मैं जनता के लिए पूरे काम कर पाऊंगी और मेरा पहले काम पानी, शहर की साफ सफाई सहित जनता की मूलभूत समस्याओं को दूर करना है। मेरी जीत जनता की जीत हैं।
Check Webstories