
CG News: अग्रवाल सभा रायपुर का बनेगा नया भवन, अग्रसेन जयंती शोभायात्रा के प्रभारी को मिली जिम्मेदारी, बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा
CG News: रायपुर: रायपुर में अग्रवाल सभा की प्रथम कार्यकारिणी बैठक शांतिनगर के विमतारा सभागार में अध्यक्ष विजय अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ विजय अग्रवाल, राजीव अग्रवाल (अध्यक्ष, सीएसआईडीसी), चतुर्भुज अग्रवाल, हनुमान प्रसाद अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, मनमोहन अग्रवाल, प्रेम अग्रवाल और योगी अग्रवाल द्वारा महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया गया।
CG News: अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने अपने स्वागत उद्बोधन में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी और विभिन्न समितियों की जानकारी दी तथा सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने भविष्य में एक नया भवन बनाने का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने युवा मंडल और युवती मंडल के अध्यक्षों की घोषणा की, जिसमें सौरभ अग्रवाल को युवा मंडल अध्यक्ष और कंचन अग्रवाल को युवती मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
CG News: सीएसआईडीसी अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए नया भवन आधुनिक सुविधाओं के साथ बनाया जाएगा। उन्होंने सभी अग्र बंधुओं से इसमें सक्रिय भागीदारी की अपील की और अग्रसेन जयंती के अवसर पर सभी से उत्साहपूर्वक भाग लेने तथा अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का आग्रह किया। बैठक को हनुमान प्रसाद अग्रवाल, चतुर्भुज अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल और वंदना ने भी संबोधित किया।
CG News: प्रचार-प्रसार प्रभारी योगेश अग्रवाल और प्रमोद जैन ने बताया कि संगठन मंत्री योगी अग्रवाल ने नवगठित मोहल्ला समितियों के संयोजकों और सह-संयोजकों की घोषणा की। इनमें समता कॉलोनी (कमल गुप्ता, नितेश अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल), रामसागर पारा (बजरंग अग्रवाल, आयुष मुरारका), टाटीबंध (शेखर गोयल, विजय गुप्ता), मोवा कंपा (आशीष लोहिया, संजय अग्रवाल, रितेश अग्रवाल), सदर बाजार (सौरभ अग्रवाल, रुपेश अग्रवाल), फाफाडीह (सतीश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल), पुरानी बस्ती (कोमल अग्रवाल, विकास अग्रवाल), देवेंद्र नगर (विकास अग्रवाल), संतोषी नगर-कमल विहार (प्रमोद अग्रवाल, अंकित अग्रवाल), चौबे कॉलोनी (दीपक अग्रवाल, संदीप अग्रवाल), गुढ़ियारी (प्रभात अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल), कोटा (आनंद अग्रवाल, अमित अग्रवाल, शिव कुमार अग्रवाल), अशोक रत्न वीआईपी स्टेट (अजय अग्रवाल, शुभम अग्रवाल), कचना विधानसभा (अशोक गोयल, सुजीत तुलसियान) और भटगांव (गुलाब अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल) शामिल हैं।
CG News: अध्यक्ष विजय अग्रवाल, महामंत्री मनमोहन अग्रवाल, प्रचार-प्रसार प्रभारी योगेश अग्रवाल और प्रमोद जैन ने बताया कि इस वर्ष भी अग्रसेन जयंती 22 सितंबर को धूमधाम से मनाई जाएगी। इसके लिए आनंद गोयल को जयंती प्रभारी और कैलाश अग्रवाल को शोभा यात्रा प्रभारी नियुक्त किया गया।
CG News: बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी का आश्वासन दिया। बैठक में विजय अग्रवाल, चतुर्भुज अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, हनुमान प्रसाद अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, कृष्ण कुमार अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, ओमी बगड़िया, सतपाल जैन, हरिवल्लभ अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, प्रमोद जैन, संजय चौधरी, कमल अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, संजय अग्रवाल, रमेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे। महामंत्री मनमोहन अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक का समापन किया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.