
CG News: कोण्डागांव। 5 thousand bribe demanded for Gumasta license, 2contract employees dismissed, labor sub-inspector suspended : जिले में गुमास्ता लाइसेंस पंजीयन के नाम पर रिश्वतखोरी का मामला सामने पर जिला प्रशासन ने दो संविदा कर्मचारियों को बर्खास्त करने के साथ श्रम उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया है। इसके साथ जिला श्रम अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है।
CG News: जानकारी के अनुसार, श्रम विभाग के संविदा कर्मचारी सिंधु नाथ मंडल और उमा शंकर साहू पर आरोप था कि वे गुमास्ता पंजीयन के लिए आए आवेदकों से 5 हजार की रिश्वत मांग रहे थे। इस मामले की शिकायत सीधे जिला कलेक्टर कोण्डागांव को प्राप्त हुई, जिसके बाद जांच के आदेश दिए गए थे।
CG News: जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद दोनों संविदा कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया। इस मामले में जिला श्रम अधिकारी की भूमिका भी संदेहास्पद पाए जानें पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर जवाब देने हो कहा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.