
Naxalite Encounter
CG Naxal Encounter: कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के छोटेबेठिया इलाके में शुक्रवार को नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है। अब तक दो नक्सली ढेर कर दिए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलिसेला ने कहा कि, मुठभेड़ जारी है। जवानों से संपर्क करने के बाद ही पूरी जानकारी दे पाएंगे।
CG Naxal Encounter: बता दें, हाल ही में सुकमा से लगे आंध्रप्रदेश के मारडेपल्ली के जंगल में नक्सलियों और ग्रेहाउंड्स फोर्स के बीच मुठभेड़ हुई थी, जहां जवानों ने बड़े नक्सली लीडरों को ढेर किया था। नक्सली कमांडर गाजरला उर्फ़ उदय और गरियाबंद में मारे गए खूंखार नक्सली चलपति की पत्नी वीआरएल चैतन्य उर्फ अरुणा को जवानों ने मार गिराया था।