
CG Gaurela Pendra Marwahi : पुलिस विभाग की मानवीय पहल...
संदीप अग्रवाल पेंड्रा
गौरेला पेंड्रा मरवाही छत्तीसगढ़
CG Gaurela Pendra Marwahi : गौरेला पेंड्रा : पेंड्रा में पुलिस विभाग की मानवीय पहल सामने आई है जहां दिवंगत प्रधान आरक्षक के 9 वर्षीय बेटे को एसपी भावना गुप्ता ने बाल आरक्षक के पद पर नियुक्ति आदेश दिया है। जिला पुलिस विभाग ने मानवीय पहल करते हुए ड्यूटी के दौरान दिवंगत हुए

CG Gaurela Pendra Marwahi : प्रधान आरक्षक के 9 वर्षीय बेटे आश्विक मराबी को बाल आरक्षक के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति का आदेश एसपी भावना गुप्ता द्वारा प्रदान किया गया। बता दें कि प्रधान आरक्षक का सेवाकाल के दौरान आकस्मिक निधन होने पर उनके पुत्र को अनुकम्पा नियुक्ति दी गई है। प्रधान आरक्षक स्वर्गीय देवचरण मराबी पूर्व में जीपीएम जिला में पदस्थ थे।
आईजी बिलासपुर रेंज के आदेश पर बिलासपुर स्थानांतरण पर विगत 02 वर्ष से कार्यरत थे। बिलासपुर में ड्यूटी के दौरान दिनांक 20 अक्टूबर 2023 को देवचरण मराबी का आकस्मिक निधन हो गया था।
आईजी बिलासपुर रेंज, बिलासपुर के आदेश पर जिले की एसपी भावना गुप्ता के द्वारा स्वर्गीय देवचरण मराबी के 9 वर्षीय पुत्र आश्विक मराबी को बाल आरक्षक के पद पर नियुक्ति दी गई। इस अवसर पर एसपी भावना गुप्ता ने आश्विक को कहा कि अच्छे से पढ़ाई करें, आगे बहुत संभावनाएं हैं, पूरा पुलिस परिवार आपके साथ है….
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.