
CG Crime
CG Crime : धमतरी। धमतरी और कुरूद क्षेत्र के सात मंदिरों में बीते एक महीने से हो रही संगठित चोरियों का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो दंपति सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने यह सफलता हासिल की। चोरी हुए सोने-चांदी के आभूषणों, नकदी और अन्य सामान को भी बरामद कर लिया गया है।
चंडी मंदिर की चोरी से खुला पूरा मामला
22 जून 2025 की रात कुरूद स्थित चंडी मंदिर में हुई चोरी की शिकायत पर पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू की। थाना कुरूद, कोतवाली और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज, मुखबिरों की सूचना और क्षेत्रीय सर्च ऑपरेशन के माध्यम से आरोपियों तक पहुंच बनाई।
संगठित अपराध के तहत दर्ज हुआ मामला
पुलिस ने इन वारदातों को सामान्य चोरी नहीं, बल्कि संगठित आपराधिक गतिविधि माना और भारतीय नवसंचित विधि संहिता (बीएनएस) की धारा 111 के तहत मामला दर्ज किया। मुख्य आरोपी जाहिर उर्फ समीर खान (35 वर्ष) का पहले से बसना और सरायपाली थानों में आपराधिक रिकॉर्ड है। पूछताछ में उसने चोरी की बात स्वीकारते हुए अपने तीन साथियों के नाम बताए:
- अफरोज खान (28 वर्ष) – समीर की पत्नी
- मोहम्मद मुनाफ खत्री (48 वर्ष)
- ताहिरा बानो (48 वर्ष) – मुनाफ की पत्नी
CG Crime : इन मंदिरों को बनाया निशाना – कब और कितना नुकसान
- रत्नेश्वरी मंदिर, धमतरी – ₹10,500 नकद (18 मई 2025)
- श्रीराम मंदिर, धमतरी – ₹4,000 नकद और चांदी की चरण पादुका (29 मई 2025)
- नागेश्वर मंदिर, धमतरी – ₹30,000 नकद (6 जून 2025)
- छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर, कुरूद – ₹3,000 नकद (13 जून 2025)
- शिव मंदिर, धमतरी – ₹2,000 नकद (21 जून 2025)
- काली मंदिर, धमतरी – ₹1,000 नकद (21 जून 2025)
- चंडी मंदिर, कुरूद – सोने का मुकुट, लॉकेट, चांदी की चरण पादुका और ₹5,000 नकद (22 जून 2025)
बरामद सामान में शामिल हैं
- सोने का मुकुट
- लॉकेट
- चांदी की चरण पादुका
- नकदी रकम
CG Crime : पुलिस की तत्परता और साइबर सेल की भूमिका सराहनीय
इस सफलता का श्रेय पुलिस की योजनाबद्ध रणनीति, साइबर विश्लेषण और त्वरित कार्रवाई को दिया जा रहा है। पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके पुराने आपराधिक कनेक्शन खंगाले जा रहे हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.