CG Crime : जशपुर। पाकरगांव में आपसी ज़मीन विवाद ने गुरुवार रात खूनी रूप ले लिया, जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान चकरो यादव 52 वर्ष और पुस्तम उर्फ नान्ही नागवंशी के रूप में हुई है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों शवों को सड़क पर रखकर एनएच-43 पर घंटों तक चक्का जाम किया। पुलिस और प्रशासन के समझाइश के बाद देर रात जाम समाप्त कराया गया, फिलहाल गांव में तनाव बना हुआ है।
CG Crime : जानकारी के अनुसार, रात करीब साढ़े 9 बजे नागवंशी समाज के दर्जनभर युवक हथियारों से लैस होकर यादव परिवार के घर पहुंचे। वर्षों से चल रहे भूमि विवाद को लेकर यह हमला हुआ। घर में सो रहे चकरो यादव ने बचने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने दरवाजा तोड़कर टांगी से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसी दौरान हमले की अफरातफरी में एक हमलावर पुस्तम नागवंशी भी घायल होकर दम तोड़ बैठा।
CG Crime : बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले ग्राम सभा में आबादी भूमि को लेकर तीखा विवाद हुआ था। ग्रामीणों का आरोप है कि एक परिवार ने प्रशासनिक साठगांठ से सरकारी भूमि अपने नाम करवा ली, जिस पर अन्य भूमिहीन परिवार वर्षों से निवास कर रहे थे। इसी से तनाव बढ़ता गया और आखिरकार यह विवाद जानलेवा हो गया।
CG Crime : मृतक चकरो यादव के परिजनों ने आरोप लगाया कि नामजद रिपोर्ट दर्ज कराने के बावजूद 18 घंटे तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके विरोध में उन्होंने सड़क जाम कर दिया। तहसीलदार प्रांजल मिश्रा और पत्थलगांव एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और गांव में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






