
CG Crime
CG Crime: बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के भाटापारा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय ऑनलाइन IPL सट्टा गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के नेतृत्व में गोवा के बोगमालो से 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जो देशभर में फैले नेटवर्क के जरिए करोड़ों रुपये का सट्टा चला रहे थे।
CG Crime: ‘खेलो यार’, ‘आरबीसी 139’ और ‘वीनबज 7’ पर चल रहा था सट्टा
भाटापारा थाना में दर्ज मामले की जांच में साइबर ट्रेसिंग और तकनीकी विश्लेषण से खुलासा हुआ कि आरोपी ‘खेलो यार’, ‘आरबीसी 139’ और ‘वीनबज 7’ जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से IPL क्रिकेट मैचों पर सट्टा संचालित कर रहे थे। इस गिरोह का मुख्य केंद्र गोवा के बोगमालो में था, जहां से लॉगिन आईडी के जरिए पूरे देश में सट्टा नेटवर्क चलाया जा रहा था।
CG Crime: गोवा में छापेमारी, 8.15 लाख के गैजेट्स जब्त
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार अभिषेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भाटापारा हेमसागर सिदार और एसडीओपी तारेश साहू के मार्गदर्शन में भाटापारा थाना और साइबर सेल की टीम ने गोवा में छापा मारा। आरोपियों को मोबाइल, लैपटॉप और टीवी जैसे उपकरणों के साथ सट्टा चलाते हुए पकड़ा गया। जब्त गैजेट्स की कीमत लगभग 8.15 लाख रुपये है। साथ ही, विभिन्न बैंक खातों से करोड़ों रुपये के लेनदेन का भी पता चला।
CG Crime: देशभर में फैला था नेटवर्क
पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस गिरोह का नेटवर्क रायपुर, दुर्ग, भिलाई, रीवा (मध्यप्रदेश), नागपुर, अमरावती, शोलापुर (महाराष्ट्र), भदोही और सुल्तानपुर (उत्तरप्रदेश) तक फैला था। यह नेटवर्क लॉगिन आईडी के जरिए ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहा था।
CG Crime: गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
अमन देवांगन (दुर्ग), गौरव पांडे (रीवा), चंद्रशेखर चौबे (रायपुर), एजाज शेख (शोलापुर, महाराष्ट्र), दीपक सबलानी (भाटापारा), सौरभ शुक्ला (भिलाई), अर्पित जैन (दुर्ग), फैजान खान (नागपुर, महाराष्ट्र), जेसन स्टेनिसलास (नागपुर, महाराष्ट्र), प्रदीप यादव (दुर्ग), मनीष पाटिल (अमरावती, महाराष्ट्र), फुरकान अहमद (अमरावती, महाराष्ट्र), एहसान अली (भदोही, उत्तरप्रदेश), अनुराग तिवारी (सुल्तानपुर, उत्तरप्रदेश), कपिल हबलानी (भाटापारा)।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.