
CG Breaking: महिंद्रा ट्रैक्टर शोरूम में लगी भीषण आग, कई ट्रैक्टर जलकर खाक...
CG Breaking: कोण्डागांव। रायपुर नाका के पास स्थित महिंद्रा ट्रैक्टर शोरूम में शनिवार को अचानक भीषण आग लग गई, जिससे शोरूम में खड़े कई ट्रैक्टर आग की चपेट में आ गए। आग लगने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया गया। शोरूम में रखे ट्रैक्टरों को बचाने की कोशिश जारी है, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ वाहन पूरी तरह से जल चुके हैं।
CG Breaking: घटना के समय शोरूम में मौजूद कर्मचारियों ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। प्रशासन की ओर से आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है। इस हादसे में आर्थिक नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। गनीमत यह रही कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। स्थानीय लोग भी आग बुझाने के प्रयास में दमकल कर्मियों की मदद कर रहे हैं।
5 thoughts on “CG Breaking: महिंद्रा ट्रैक्टर शोरूम में लगी भीषण आग, कई ट्रैक्टर जलकर खाक…”