
CG Accident
CG Accident : कोरबा। जिले के पसान थाना क्षेत्र में लैंगा-कारीमाटी मार्ग पर मंगलवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई और उसमें आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में चालक की जलकर मौत हो गई। कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई और मौके से केवल अस्थियां ही बरामद हुईं।
CG Accident : मरने वाले की हुई पहचान
पुलिस की प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान भुवन महंत (निवासी वार्ड क्रमांक 6, सीतामणी स्टेशन, कोरबा) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, भुवन उज्जैन जाने की बात कहकर रात में घर से निकला था। हादसा रात करीब 3 बजे कटघोरा-पेंड्रारोड मार्ग पर कारीमाटी गांव के पास हुआ। आशंका जताई जा रही है कि तेज रफ्तार और रात में झपकी लगने की वजह से कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई और फिर उसमें आग लग गई।
CG Accident : महिला की मौजूदगी की चर्चा
स्थानीय लोगों के बीच चर्चा है कि कार में एक महिला भी सवार थी, जो अब लापता है। हालांकि, फॉरेंसिक जांच में केवल एक शव मिलने की पुष्टि हुई है, जिससे इस दावे पर संशय बना हुआ है। लापता महिला को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
CG Accident : फॉरेंसिक टीम ने की जांच
फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। कार पर टक्कर के स्पष्ट निशान न मिलने से हादसे की वजह को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अभाव में पुलिस हर संभावित कारण की जांच कर रही है। हादसे को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं, और पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की तहकीकात कर रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.