
Cell Phone Recharge
Cell Phone Recharge
Cell Phone Recharge : कांग्रेस मुख्यालय में शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने सेल फोन रिचार्ज दरें बढ़ने के मुद्दे को लेकर प्रेस वार्ता करते हुए कहा…
Chhattisgarh : ऐसे ही गढ़ेंगे विकसित छत्तीसगढ़ का रूप….
Cell Phone Recharge : 3 जुलाई 2024 से इस देश में सेल फोन की दरें बढ़ा दी गई, तीनो प्राइवेट सेल फोन कंपनियों द्वारा, यह खबर तो आई, मगर इसका देश के ऊपर क्या असर पड़ा यह खबर नही
आई, 3 जुलाई 2024 से मोदी सरकार की सहमति से देश की 3 बड़ी कंपनियां जिनका मार्केट शेयर 91 प्रतिशत से भी ज्यादा है, मोदी सरकार ने उनके लिए 34,000 करोड़ से भी ज्यादा का बोझ इनपर डाल दिया है, यह मोदी 3.0 का नया प्रसाद है जिसे पूंजीवाद कहते हैं,
भारत में सेल फोन मार्केट इंडिया में ओलिगोप्ली है यानी 3 बड़े कंपनी है
जियो, एयरटेल और वि कूल मिला कर 109 करोड़, बाकी सरकारी कंपनियों के पास मुश्किल से 10 करोड़ बचते हैं,
Cell Phone Recharge
वहीं लगभग देश के सारे सेल फोन को कंट्रोल करने वाली दो कामनपियां है जियो और एयरटेल, ट्राई के रिपोर्ट के मुताबिक सेल फोन कंपनी का ओसातन हर महीने 152 रुपिया 55 पैसे कमाते हैं, 27 जून 2024 को जियो ने अपने बेस रेट बढ़ा दिए, 155 से 189 रुपए यानों 22 प्रतिशत
बढ़ा दी, इसी प्रकार 28 जून को एयरटेल ने बढ़ाए और 29 जून को वि(वोडा+आइडिया) जो की दर्शाता है को तीनो कंपनी ने सलाह करके 72 घंटे में अपने रेट बढ़ाए और एक ही तिथि पर यह लागू किया (3 जुलाई)जियो का ओसत बढ़ोतरी दर 20% है, इसी प्रकार एयरटेल ने 15% रेट बढ़ाए
Nava Raipur : सरकारी कर्मचारी ने बिल्डिंग के चौथे माले से कूदकर दी जान….
मोदी सरकार से सवाल करते हुए कहा की 109 करोड़ भारतीय सेल फोन यूजर्स पर मोदी सरकार और ट्राई ने अपने कर्तव्य से क्यों मुंह मोड़ लिया? और चुनाव होने तक यह फैसला क्यों टाले रखा?
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.