
Bulandshahr Breaking : पुरानी रंजिशन में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 2 की मौत दर्जनों घायल
बुलंदशहर ब्रेकिंग, रिपोर्ट इलियास अली
Bulandshahr Breaking : बुलन्दशहर : पुरानी रंजिशन में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 2 की मौत, दर्जनों घायल। मौजूदा ग्रामप्रधान के सगे चाचा व चाची की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या।
Bulandshahr Breaking : गंभीर हालत में तीन लोग हायर मेडिकल सेंटर रेफर, अन्य घायलों का उपचार जारी। प्रधान पक्ष के बुजुर्ग दंपत्ति इशाक अली (उम्र-70) व जमीला (उम्र- 65) की मौत।
पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया, गांव में तनाव का माहौल, जाँच में जुटी पुलिस।एक ही समुदाय का मामला, कई महिलाएं भी घायल करीब चार दशक पुरानी बताई जा रही रंजिश। बुलन्दशहर के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के महौली गांव का मामला।