
Budhni Narmada Bridge : बुधनी : सीहोर जिले के बुधनी नगर में ….सोमवार को दोपहर में एक युवती उफनती नर्मदा नदी में पुल से नीचे कूद गई…जिसकी सूचना पर पुल पर तैनात एक रक्षक ने नर्मदा में नाव चला रहे एक केवट को दी …
जिसने करीब 3 किमी दूर गवाडिया नर्मदा घाट पर युवती को बचा लिया गया…मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को थाने लेकर आई जहां घटना के बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है….
नगर निरीक्षक चैन सिंह रघुवंशी ने बताया कि युवती बुधनी के वार्ड 15 जमुनिया की रहने वाली कंचन केवट है.. युवती ने बताया की एक युवक उसे बहुत परेशान कर रहा था..इस कारण उसने यह कदम उठाया ओर 60 फिट ऊंचे पुल नर्मदा नदी में छलांग लगा दी….
Check Webstories