
Bollywood News
Bollywood News : मुंबई। सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कुली’ की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी यह फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। लेकिन इस दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार मुकाबला होने वाला है, क्योंकि ‘कुली’ के साथ तीन अन्य बड़ी फिल्में भी रिलीज हो रही हैं।
Bollywood News : रजनीकांत के पोस्टर ने बढ़ाई हलचल-
लोकेश कनगराज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का ब्लैक एंड व्हाइट पोस्टर शेयर किया, जिसमें रजनीकांत स्टाइल में सीटी बजाते नजर आ रहे हैं। कैप्शन में लिखा गया, “देवा आ रहा है, ‘कुली’ 14 अगस्त से दुनिया भर में।” इस पोस्टर के आते ही फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है।
Bollywood News : इन बड़ी फिल्मों से होगा ‘कुली’ का मुकाबला-
‘वॉर 2’ (14 अगस्त) – इस दिन रजनीकांत की ‘कुली’ के साथ ही ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ भी रिलीज हो रही है।
‘द इंडिया स्टोरी’ (15 अगस्त) – काजल अग्रवाल की यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
‘द दिल्ली फाइल्स’ (15 अगस्त) – विवेक अग्निहोत्री की यह फिल्म भी इसी हफ्ते रिलीज होने जा रही है, जिससे बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।
Bollywood News : बॉक्स ऑफिस पर होगा तगड़ा मुकाबला-
14 और 15 अगस्त को रिलीज हो रही इन चार फिल्मों की वजह से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश होने वाला है। फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कौन सी फिल्म बाजी मारती है। क्या ‘कुली’ सुपरस्टार रजनीकांत की स्टार पावर के दम पर बाकी फिल्मों को पीछे छोड़ पाएगी? या फिर ‘वॉर 2’ और अन्य फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करेंगी? अब देखना दिलचस्प होगा कि इस महाक्लैश में कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करती है!