
Bilaspur News : फिर सामने आया लोगों का अमानवीय चेहरा...वीडियो वायरल
Bilaspur News : बिलासपुर : फिर सामने आया लोगों का अमानवीय चेहरा मृत गौवंश को ट्रैक्टर में बांध घसीटकर ले जाते वीडियो हुआ वायरल मंगला-भैंसाझार रोड में नवापारा के पास का बताया जा रहा वीडियो मृत गौवंश को घसीटते देख ट्रेक्टर के पीछे दौड़े दूसरे गौवंश दुर्घटना में गौवंश के मौत की कही जा रही बात
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस घटना में गौवंश की मौत हुई है। यह मामला लोगों के अमानवीय व्यवहार को उजागर करता है और इस पर व्यापक प्रतिक्रिया हो रही है। प्रशासन ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू करने का आश्वासन दिया है।
Check Webstories