Bilaspur News : बीयर की बॉटल से हमला, युवक ने युवती से की मारपीट.....
बिलासपुर : Bilaspur News : बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा युवती से मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक ने बीयर की बॉटल से हमला किया।
मामले के अनुसार, युवती अपनी बाइक लौटाने और न्यू ईयर विश करने के लिए युवक के घर गई थी। बिना बताए पहुंचने पर दोनों के बीच विवाद हो गया, जो बाद में हिंसक हो गया।
इस घटना के बाद पीड़ित युवती ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि विवादों को शांतिपूर्ण तरीके से हल करें।
