Bihar: पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से ‘समृद्धि यात्रा’ शुरू कर रहे हैं। यात्रा की शुरुआत नेपाल सीमा से सटे पश्चिम चंपारण जिले से होगी, जहां वे 153 करोड़ रुपये की 125 विकास योजनाओं का शिलान्यास और 29 करोड़ रुपये की 36 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं से जिले में सड़क, पुल, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य आधारभूत सुविधाओं को मजबूती मिलेगी। मुख्यमंत्री कुमारबाग औद्योगिक क्षेत्र का भी दौरा करेंगे और निवेश एवं रोजगार सृजन की संभावनाओं का जायजा लेंगे।
Bihar: यात्रा के दौरान नीतीश कुमार दिसंबर 2024 की प्रगति यात्रा में शुरू की गई योजनाओं तथा सात निश्चय-2 की प्रगति की समीक्षा करेंगे। जनता से सीधा संवाद, उद्घाटन-शिलान्यास और विभागीय समीक्षा बैठकें भी आयोजित होंगी। मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के निर्देश पर सभी जिलों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। संबंधित विभागों के प्रधान सचिवों व अपर मुख्य सचिवों को कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहना अनिवार्य है।
Bihar: यात्रा का कार्यक्रम: 16 जनवरी-पश्चिम चंपारण, 17-पूर्वी चंपारण, 19-सीतामढ़ी एवं शिवहर, 20-गोपालगंज, 21-सीवान, 22-सारण, 23-मुजफ्फरपुर और 24 जनवरी को वैशाली के बाद पटना वापसी।
Bihar: इधर, मुख्यमंत्री का मीडिया से दूरी बनाए रखना चर्चा में है। उनके कार्यक्रमों के वीडियो अक्सर म्यूट कर जारी किए जाते हैं और पत्रकारों से सीधा संवाद नहीं होता। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे पारदर्शिता पर सवाल उठते हैं, लेकिन जनता के बीच उनकी सक्रियता बरकरार है।
