नीतीश नहीं, इस बार बीजेपी के इस मंत्री को मिला गृह विभाग, नितिन नवीन का कद बढ़ा, मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, देखें लिस्ट किसे कौन सा विभाग
Bihar ministers portfolios: पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण के एक दिन बाद शुक्रवार को बिहार सरकार में विभागों का बंटवारा कर दिया गया। नई कैबिनेट में सबसे अहम गृह विभाग डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को सौंपा गया है।
Bihar ministers portfolios: बीजेपी कोटे से आने वाले सम्राट चौधरी अब नीतीश सरकार में कानून-व्यवस्था और आंतरिक सुरक्षा की कमान संभालेंगे। विभाग बंटवारा में छत्तीसगढ़ के बीजेपी प्रभारी नितिन नवीन को उनके पुराने प्रभार वाले पथ निर्माण विभाग के साथ-साथ नगर विकास एवं आवास विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई।
Bihar ministers portfolios: बता दें कि, 20 साल में यह पहली बार है जब नीतीश कुमार ने गृह विभाग अपने पास नहीं रखा है। इसके अलावा बीजेपी कोटे से मंत्री बने वरिष्ठ नेता रामकृपाल यादव को कृषि विभाग मिला है, जिसे सरकार के प्रमुख मंत्रालयों में से एक माना जाता है।
Bihar ministers portfolios: गौरतलब है कि गुरुवार को नीतीश कैबिनेट में कुल 26 मंत्रियों ने शपथ ली थी, लेकिन फिलहाल 16 मंत्रियों को ही विभागों का आवंटन किया गया है। शेष मंत्रियों के विभागों का तय होना अभी बाकी है।
Bihar ministers portfolios: किस मंत्री को मिला कौन-सा विभाग-
1- डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के पास भूमि एवं राजस्व विभाग के अलावा खान एवं भूत तत्व विभाग मिला।
2- मंगल पांडे के पास स्वास्थ्य और विधि विभाग मिला।
3- दिलीप जायसवाल उद्योग मंत्री बनाए गए।
4- नितिन नवीन को पथ निर्माण विभाग के साथ-साथ नगर विकास एवं आवास विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई।
5- रामकृपाल यादव कृषि मंत्री बनाए गए।
6- संजय टाइगर को श्रम संसाधन विभाग का मंत्री बनाया गया।
7- अरुण शंकर प्रसाद को पर्यटन विभाग के साथ-साथ कला संस्कृति एवं युवा विभाग की जिम्मेदारी।
8- सुरेंद्र मेहता को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग।
9- नारायण प्रसाद को आपदा प्रबंधन विभाग।
10- रमा निषाद को पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग।
11- लखेद्र पासवान को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग।
12- श्रेयसी सिंह को सूचना प्रावैधिकी की विभाग के साथ-साथ खेल विभाग।
13- प्रमोद चंद्रवंशी को सहकारिता एवं पर्यावरण वन जलवायु परिवर्तन विभाग।
14- LJPR कोटे में गन्ना उद्योग विभाग और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग।
15- HAM कोटे में – संतोष सुमन का विभाग नहीं बदल गया, फिर से लघु जल संसाधन विभाग के मंत्री होंगे।
16- दीपक प्रकाश पंचायती राज विभाग के मंत्री होंगे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






