Bihar Assembly Elections 2025
Bihar Assembly Elections 2025: भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण की वोटिंग के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला है। डॉ. यादव ने कहा कि बिहार में लोकतंत्र के इस महायज्ञ के दौरान राहुल गांधी हरियाणा चुनाव का मुद्दा उठाकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बिहार की जनता से अपील की कि वे अपने मताधिकार का सही उपयोग करें और अधिक से अधिक मतदान करें।
Bihar Assembly Elections 2025: मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार की जनता विकास चाहती है, इसलिए एनडीए सरकार फिर से सत्ता में आने वाली है। डॉ. मोहन यादव ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले भी उन्होंने चुनाव आयोग और ईवीएम को लेकर भ्रम फैलाया था, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसी बातें किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं हैं और राहुल गांधी को अपनी गरिमा का ध्यान रखते हुए इस तरह की गतिविधियों से बचना चाहिए।
