Bihar Assembly Election 2025
Bihar Assembly Election 2025: पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मंगलवार को जोरदार मतदान देखने को मिला। शाम 5 बजे तक राज्यभर में 60.13% मतदान दर्ज किया गया। सबसे अधिक मतदान बेगूसराय में 67.32% हुआ, जबकि शेखपुरा में सबसे कम 52.36% वोटिंग हुई। कुल 3.75 करोड़ मतदाताओं में से बड़ी संख्या में लोगों ने लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लिया।
Bihar Assembly Election 2025: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव समेत कई प्रमुख नेताओं ने अपने-अपने मतदान केंद्रों पर वोट डालकर अपनी जीत का दावा किया। इस बीच, लखीसराय में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और राजद MLC अजय कुमार सिंह के बीच झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए।
Bihar Assembly Election 2025: वहीं, सीवान के गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र में विवाद तब बढ़ गया जब भाजपा प्रत्याशी देवेशकांत सिंह ने कथित तौर पर मुस्लिम महिला मतदाताओं से बुर्का हटाने को कहा। इससे माहौल गरमा गया और लोगों ने विरोध में “वोट चोर गद्दी छोड़ो” के नारे लगाए। हालात बिगड़ते देख पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






