
बस्तर : बस्तर जिले के तेली मारेगा में आकाशवाणी केंद्र है, जिस पर प्रसारण के लिए 150 मीटर ऊंचा टॉवर लगा हुआ था…करीब 50 साल पहले स्थापित ये टॉवर काफी जर्जर स्थिति में था…लेकिन प्रशासन ने लापरवाही करते हुए इस टॉवर को ना ही हटाया और ना ही उसे वापिस मजबूत किया…
जिसके चलते ये टॉवर शुक्रवार की दोपहर अचानक धराशाई हो गया… हालांकि उस वक्त आसपास कोई कर्मचारी और ग्रामीण नहीं थे, जिसके चलते एक बड़ा हादसा टल गया….
करीब 50 साल पहले 1970 में तेली मारेगा में प्रसारण केंद्र की स्थापना की गई थी उसी वक्त यहां टावर की भी स्थापना की गई थी… जिसके जरिए दूरदर्शन और आकाशवाणी का प्रसारण होता था…
टावर धराशाई होते वक्त तीन अलग-अलग हिस्सों में गिरा, जिसकी वजह से नजदीक मौजूद बाउंड्री वॉल का एक हिस्सा छधिग्रस्त हो गया है… फिलहाल टावर टूटने की वजह से इलाके में रेडियो पर प्रसारण बंद हो गया है…
1 thought on “बड़ा हादसा : 150 मीटर ऊंचा टावर भरभरा कर गिरा….”